Upcoming Hero 5 Top Bikes and Scooters. अगर आप हाल फिलहाल या फिर आने वाले महीनों में कोई नई बाइक या स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं। तो थोड़ा रुक जाए। क्योंकि मार्केट में जबरदस्त तरीके से हीरो मोटोकॉर्प अपने टू व्हीलर को लॉन्च करने वाली है। कंपनी के प्लान में नई बाइक और स्कूटर है। जो कुछ समय में ही भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। हम आपके यहां पर ऐसी 5 Top Bikes and Scooters के बारे में बता रहे हैं। जो आने वाले कुछ महीनो में हीरो मोटोकॉर्प अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर रही है। जिसकी खबरों में जानकारी आ चुकी है।
Hero Xoom 160
हीरो मोटोकॉर्प मार्केट में होंडा एक्टिवा को पीछे करने के लिए ऐसे कई स्कूटर ला रही है। जिसमें नई हीरो जूम 160 भी शामिल है। जिसे कई बार टेस्ट में देख गया है। आप को बता दें कि हीरो जूम 160 जो एक्टिवा को टक्कर देने में क्षमता रखता है। जिसमें 156cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है जो 14bhp और 13.7Nm का पावर बनाता है।
Read More:- BSF Recruitment 2024: बीएसएफ में 15654 पदों भर्ती, सिर्फ 10वीं पास करें आवेदन
10 Lakh Car Loan EMI: 10 लाख कार लोन ₹17,778 तक होगी EMI, तुरंत उठाएं ऐसे लाभ
Hero Xoom 125 आर
कंपनी का हीरो जूम 125 आर भी आ रहा है, जिसके लुक और डिजाइन की बात करें तो सामने व्यू शॉट्स में स्प्लिट LED लाइट्स, स्प्लिट ग्रैब रेल जोड़ गया है। जहां तक इसके इंजन की बात है, तो इसमें 124.6 सीसी का एयर कुल्ड इंजन होगा। जिसकी कैपैसिटी 9.4bhp और 10.16Nm का पावर आउटपुट कर होगी। खासियत में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED लाइट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे जबरदस्त फीचर्स शामिल किए जा रहे है।
Hero HF Dawn
मार्केट में सालों कर पॉपूलर रही है Hero HF Dawn नए अवतार में आ रही है। इस बाइक में 97cc सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड, इंजन जो 7.9bhp और 8.05Nm का पावर आउटपुट पर काम करेगा। आप को बता दें कि कंपनी ने ग्राहकों की मांग कम होने के वजह से मई, 2017 में बंद कर दिया गया, जो फिर मार्केट में धमाल माचने आ रही है।
Hero Xpulse 400
प्रीमियम बाइक का शौक रखने वाले लोगों के लिए यहां पर हीरो Xpulse 400 आ रही है। जिसके कई बार में टेस्टिंग में देखा गया है।हालांकि अभी Xpulse 400 के बारे में कम जानकारी आई है, जिससे जैसे-जैसे लॉन्चिंग नजदीक होगी तो खासियतों के बारे में खुलाशा होगा। Xpulse 400 में एस से बढ़कर एक फीचर्स मिल सकते हैं। जैसे कि TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ जो नए बाइक में होती है।
New Hero Xpulse 210
हीरो कंपनी की आने वाली New Hero Xpulse 210 को कई बार में देखा गया है। जिससे अहम खासियत के बारे बात करें तो यहां पर 210cc लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन होगा जो दमदार होने के वजह से राइडर को ऑफरोडिंग में मदद करेगा। हालांकि इसकी कीम ज्यादा नहीं होगी।
Read More:- Tata Electric Car Discount Offer: टाटा इन ई-कार पर दे रहा पुरे 56,000 रुपए तक छूट, उठाएं लाभ
Suzuki Bikes Offers: सुजुकी इन बाइक्स पर दे रही 20,000 रुपए तक छूट, तुरंत उठाएं लाभ
तो वही New Hero Xpulse 210 में मिलने वाली अहम खासियतों के बारे में आप को बताएं तो इसमें चार्जिंग पोर्ट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, एलईडी हेडलाइट्स, डिजिटल स्पीडोमीटर, राइड मोड की जानकारी, और ABS जैसे फीचर हो सकते हैं।