इंडिया में 2024 के हिसाब से सबसे सस्ती गाड़ी कौन सी है तो आज मैं आपको टॉप सिक्स गाड़ियां बताने जा रहा हूं जो साल 2024 की सबसे सस्ती गाड़ी बन जाती है यह सारी गाड़ियां जीरो मेंटेनेंस वाली कर है
मारुति वैगन आर
नंबर 6 पर मारुति वैगन आर है जो सबसे इस लिस्ट की सबसे महंगी है तो सस्ती गाड़ी कौन सी होगी आप वीडियो को पूरा जरूर देखें वेगनर पेट्रोल और सीएनजी दोनों इंजन में आती है पेट्रोल में से 17 से 20 कंपल का माइलेज मिलता है और सीएनजी में 30 से 32 तक का माइलेज मिल जाता है
गाड़ी Price
गाड़ी का ऑन रोड प्राइस 6 लाख 15000 से 820000 तक जाती है गाड़ी का इंटीरियर काफी अट्रैक्टिव है और केबिन स्पेस के मामले में वेगनर से कोई भी मुकाबला नहीं कर सकता इसके अलावा स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल 30 से 35 तक का माइलेज मिल जाता है जो मारुति की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बन जाती है
इसके अलावा जो पावर विंडो सेंट्रल लॉकिंग स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और 313 लीटर का बूट स्पेस मिल जाता है वहीं फ्रंट तू एयरबैग सेफ्टी बेल्ट रिमाइंडर और एबीएस एब जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिल जाते हैं वहीं का ऑन रोड प्राइस 590000 से 8 लाख तक जाती है
मारुति celerio
इसके बाद चार नंबर पर मारुति की ही एक गाड़ी है जिसको हम पैसेंजर कर भी बोल सकते हैं और फैमिली कर भी गाड़ी को सीएनजी की माइलेज के कारण स ए फैमिली कर पसंद किया जा रहा है सीएनजी में माइलेज 28 तक की मिल जाती है यह फाइव सीटर और 7 सीटर दोनों में आती है
एक गाड़ी को लेकर लोग अपना शौक पूरा करने के साथ-साथ कमाई भी कर रहे हैं इसके अलावा फ्रंट पावर विंडो और 27 5 से 540 लीटर का बूट स्पेस मिल जाता है वहीं फ्रंट तू एयरबैग सेफ्टी बेल्ट रिमाइंडर और एबीएस एब जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिल जाते हैं
Price
वही गाड़ी की ऑन रोड प्राइस 590000 से 740000 तक जाती है
रेनू की क्विड
इसके बाद तीन नंबर पर रेनू की क्विड गाड़ी है जिसको अल्टो के अपोजिट लोग देखते हैं वैसे लुक्स एंड फीचर्स के हिसाब से ऑटो से काफी अच्छी है लेकिन ब्रांड वैल्यू के हिसाब से लोग इसको कम ही पसंद करते हैं
क्विड गाड़ी ऑन पेट्रोल में आती है जिससे 22 तक की माइलेज मिल जाती है वहीं कंपनी फिटेड म्यूजिक सिस्टम ऑल पावर विंडो और 279 लीटर का बूट स्पेस मिल जाता है वही फ्रंट तू एयरबैग सेफ्टी बेल्ट रिमाइंडर और एबीएस एब जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिल जाते हैं
Price
वही ऑन रोड प्राइस 5 लाख से 7 लाख 10000 तक जाती है
मारुति की एस्प्रेसो
इसके बाद दो नंबर पर मारुति की ही एस्प्रेसो है जिसको छोटी ब्रेज बोला जाता है यह भी सीएनजी और पेट्रोल दोनों इंजन में आती है सीएनजी में माइलेज 33 तक की मिल जाती है पेट्रोल में 22 तक की मिल जाती है
इसके अलावा फिटेड म्यूजिक सिस्टम ऑल पावर विंडो स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और 240 लीटर का बूट स्पेस मिल जाता है वही फ्रंट तू एयरबैग सेफ्टी बेल्ट रिमाइंडर और एबीएस एब जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिल जाते हैं
Price
वही गाड़ी की ऑन रोड प्राइस 470000 से 680000 तक जाती है
मारुति की Alto K10
इसके बाद नंबर एक पर फिर से मारुति की ही alto K10 गाड़ी है जिसको मिडिल क्लास की धड़कन बोला जाता है जिस भी किसी को अपनी लाइफ की पहली लेनी होती है वह इस को लेने के बारे में जरूर से सोचता है पेट्रोल और सीएनजी दोनों इंजन में आती है
पेट्रोल में गाड़ी से 20 से 22 तक की माइलेज मिल जाती है और सीएनजी में 32 तक की माइलेज मिल जाती है इस गाड़ी को जीरो मेंटेनेंस वाली भी हम बोल सकते हैं और इंडियन रोड के हिसाब से यह काफी सूटेबल बन जाती है इसके अलावा फ्रंट पावर विंडो स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल सेंट्रल लॉकिंग और साथ में 214 लीटर का बूट स्पेस मिल जाता है वही में फ्रंट एयरबैग सेफ्टी बेल्ट रिमाइंडर एबीएस एब जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं
Price
वही गाड़ी की ऑन रोड प्राइस 4 लाख 40000 से 640000 तक जाती है