Tata Electric Car Discount Offer. देश में यूं तो फेस्टिवल सीजन चल रहा है और कार शोरूम पर इन दिनों भारी भीड़ हो रही है। तो इस मौके पर भारतीय ऑटो मेकर कंपनियां जबरदस्त ऑफर दे रही है। जिनका ग्राहक फायदा उठा सकते हैं। अगर आपका इस फेस्टिवल सीजन में इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर खरीदने का प्लान है तो आपका तो आपको यह सोने पर सुहागा मौका मिल रहा है।क्योंकि टाटा मोटर्स इन दिनों ऐसी कई गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है। जिनका लाभ उठाया जा सकता है।
दरअसल नवरात्रि, दशहरा, दिवाली के मौके पर मारुति सुजुकी, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, हुंडई मोटर इंडिया से लेकर कई कंपनियां है। जो ग्राहकों को ऑफर दे रही है। टाटा मोटर्स में तो कमाल ही कर दिया है। कंपनी एक से बढ़कर एक कार पर लाखों रुपए तक बचत करने का मौका दे रही है। टाटा मोटर्स इन दिनों एडिशनल डिस्काउंट, कीमत में कटौती, ग्रीन बोनस, डायरेक्ट कैश, कॉरपोरेट डिस्काउंट जैसे ऑफर दे रही है। हम आपके यहां पर किन कारों पर यह ऑफर मिला रहा है इनके बारे में बता रहे हैं।
Read More:-2025 Kia Sonet EV: किआ ला रही 450km रेंज में धांसू ईवी, जो मार्केट में उतरते ही होगी हिट!
टाटा टियागो EV पर हो रही 56,000 रुपए की सेविंग
अगर आप यहां पर कोई ऑल-इलेक्ट्रिक हैचबैक को खरीदने का प्लान कर रहे है, जिससे आप के लिए टियागो EV खासा हो सकती है। कंपनी ने पिछले महीने इस EV की कीमतों में भी कटौती की और अब ईवी के टॉप-स्पेक वैरिएंट के लिए लगभग 40,000 रुपए तक दाम कर हो गए है। जिससे इस ऑल-इलेक्ट्रिक हैचबैक की कीमत अब 7.99 लाख रुपए से 10.99 लाख रुपए तक है। आप यहां पर ईवी पर मिल रहे खास ऑफर के बारे में यहां पर जान सकते हैं।
तो वही यहां पर टाटा टियागो EV के बड़े 24kWh बैटरी वाले मिड-स्पेक XT वैरिएंट जिसकी रेंज 275km तक है। इसे खरीदने पर 50,000 रुपए तक की नकद छूट और 6,000 रुपए तक की कॉर्पोरेट ऑफर मिल रहा है। तो वही कार के एंट्री-लेवल टियागो ईवी XE और XT में छोटी 19.2kWh बैटरी (221km MIDC रेंज तक) पर 10,000 रुपए सेव कर सकते हैं।
टाटा पंच EV पर पाएं 26,000 रुपए की छूट
अगर आप का प्लान कोई कम कीमत में आने वाली ई-कार को खरीदने का है, तो टाटा पंच ईवी आप के लिए खास है। जो मार्केट में किफायती कीमत में आने वाली गाड़ियों में से एक है, जिसे इस सीजन में खरीदने पर सीधा तौर पर 26,000 रुपए की छूट पा सकते हैं। हम यहां पर आगे बता रहे कैसे यह छूट ऑफर मिल रहा है।
Read More:-CISF Constable Fireman Bharti 2024: CISF में 1130 पदों हो रही भर्तियां, केवल 12वीं करें आवेदन
ग्राहकों को टाटा पंच EV 20,000 रुपए का कैश डिस्काउंट के साथ 6,000 रुपए तक की कॉर्पोरेट मिल रहा है। आप को बता दें कि कंपनी ने पिछले महीने टाटा पंच EV के दाम घटाए है। जिसके बाद में अब 9.99 लाख से 13.79 लाख रुपए कर दिया था। मार्केट में कम कीमत में आने वाली पंच ईवी में 35kWh बैटरी है जिसकी रेंज 365km MIDC है।