BPSC 70th Recruitment 2024.देश में हर राज्य में इस समय भर्ती बोर्ड के द्धारा नौकरियों की रिक्तियां निकाली जाती है, जिससे ऐसे परीक्षार्थी जो बिहार लोक सेवा आयोग द्धारा 70वे प्रतियोगिता परीक्षा (BPSC 70th Notification 2024) के जारी होने का इंतजार कर रहे है। तो आप के लिए यहां पर एक खास और जरुरी अपडेट सामने आया है।
जिससे जल्द ही बिहार लोक सेवा आयोग द्धारा 70वे प्रतियोगिता परीक्षा 2024 का नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा। जिसके लिए अभी कुछ और दिन लगने वाले है, क्योंकि BPSC ने यह अपडेट दिया है, कि भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जल्द ही जारी होगा। आप को बता दें कि BPSC 70th Notification 2024 में SDM, DSP, DEO सहित ऑफिसर के पदों पर नौकरी पाने का मौका मिलने वाला है, जिससे बिहार राज्य में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले कैडिडेंट में खुशी की लहर है।
BPSC 70th Recruitment 2024 में 1600 पदों पर भर्ती
बिहार लोक सेवा आयोग जल्द ही बीपीएससी 70वीं कंबाइंड भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर करने वाला है। यहां पर पदों के लिए सामान्य प्रशासन विभाग से आयोग को जानकारी मिल गई है। इस बार में लगभग 1600 पदों पर भर्ती होने वाली है, जिससे अबके बार बीपीएससी 70वीं कंबाइंड भर्ती परीक्षा नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। बिहार में इस समय सरकारी नौकरी के लिए इंतजार खत्म होने वाला है।
BPSC 70th Recruitment 2024 में पदों की जानकारी
दरअसल आयोग को इस भर्ती के लिए रिक्त पदों की जानकारी मिल गई है, जिससे यहां पर बीपीएससी के इस भर्ती में आरडीओ के लगभग 400 पदों पर की वैकेंसी, SDM के लिए 200 पद और डीएसपी के 130 से 140 पद शामिल है। हालांकि अपडेट आने के लिए कैडिडेंट को इंतजार करना होगा। जिससे जब नौकरी की विज्ञापन जारी हो जाएगा तो यहां पर बताए गए डेट से पहले अपना आवेदन पत्र सबमिट करना होगा।
BPSC 70th Notification 2024 में मांगी गई योग्यता
यहां पर BPSC 70th Notification 2024 में मांगी गई संभावित में योग्यता कैडिडेंट ही आवेदन कर पाएगें, जिसमें मान्यता प्राप्त विश्वविघालय से स्नातक या इशके समतुल्य परीक्षा मे उत्तीर्ण होने चाहिए। यहां पर आवेदक मान्यता प्राप्त संस्था जरुरी सबजेक्ट में स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है।
BPSC 70th Notification 2024 में शुल्क
BPSC 70th Notification 2024 में फीस की जानकारी भी सामने आएगी, तो यहां पर आवेदन शुक्ल की बात करें तो सामान्य श्रेणी के लिए 600 रुपए, केवल बिहार राज्य के अनुसूचित जाति / जनजाति वर्ग के लिए 150 रुपए, तो वही बिहार राज्य के स्थायी निवासी सभी ( आरक्षित व अनारक्षित ) वर्गो की महिला उम्मीदवार के लिए 150 रुपए हो सकती है। इसके अलावा यहां पर 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता धारण करने वाले उम्मीदवारो के लिए150 रुपए फीस होगी।
BPSC 70th Notification 2024 की डेट
दरअसल आप को बता दें कि बीपीएससी 70वीं कंबाइंड भर्ती परीक्षा के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण रोस्टर के आधार पर ही भर्ती होगी, जिससे बिहार लोक सेवा आयोग 15 सितंबर से पहले नोटिफिकेशन अपडेट जारी करने वाले है। तो वही यहां पर कैडिडेंट को ध्यान में रखना है।
अपने पहले से ही यहां पर जरुरी दस्तावेज पास में रखें, जिससे तब आवेदन की लाइन खुल जाएं, तो फॉर्म में भरने में कोई परेशानी ना हो, जिससे आप की तैयारी बेकार ना जाए। हम आप को यहां पर भर्ती नी नोटिफिकेशन आने पर लेख के जरिए जानकारी देगें, जिससे आप को भर्ती की पूरी जानकारी मिल सकें और आपना फॉर्म भर पाएं।
BPSC में ऐसे कर पाएगें आवेदन
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा एक बार बीपीएससी 70वीं कंबाइंड परीक्षा का अपडेट आने वाला है, जिससे बीपीएससी के इस भर्ती में एसडीएम से लेकर डीएसपी के पद खाली बताए गए हैं। यहां पर भर्ता का इंतजार कर रहे कैडिडेंट के लिएडीईओ, आरडीओ, बीपीआरओ,आरओ समेत कई पदों के लिए विज्ञापन जारी होगा, जब नोटिफिकेशन जारी होगा, तो आप आधिकारिक वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ के जरिए आवेदन कर सकते है।