Suzuki Bikes Offers: सुजुकी इन बाइक्स पर दे रही 20,000 रुपए तक छूट, तुरंत उठाएं लाभ

Suzuki Bikes Offers. देश में इस समय फेस्टिवल का सीजन शुरू होने वाला है और विभिन्न कंपनियां अपने ग्राहकों को ऐसे जबरदस्त लाभ दे रही है। जिनका फायदा उठाकर आप पैसों की भारी बचत कर सकते हैं। अगर आप सुजुकी (Suzuki) की बाइक खरीदने प्लान कर रहे हैं। तो आपको कंपनी के पोर्टफोलियो में ऐसी कई बाइक्स पर ₹20000 तक का कैशबैक ऑफर मिल रहा है। जो आपको जरूर जाना चाहिए। हम आपके यहां पर कंपनी के द्वारा दिए जा रहे हैं। कई बाइक्स पर कैशबैक, एक्सचेंज और एक्सटेंड वारंटी ऑफर के बारे में जानकारी दे रहे हैं। यह खबर आप के लिए खास होने वाली है।

Suzuki Bikes Offers
Suzuki Bikes Offers
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दरअसल सुजुकी (Suzuki) के पास में ऐसी जबरदस्त बाइकें हैं, जो इस समय मार्केट में अपना कब्जा जाए हुए है, जिससे यहां पर कंपनी जिक्सर (Gixxer), जिक्सर SF (Gixxer SF) रेंज और V-Strom SX पर ऐसा खास कैशबैक, एक्सचेंज और एक्सटेंडेड वारंटी ऑफर दे रही है, जिसके ग्राहक लाभ ले सकते हैं।

Read More:-JKSSB Constable Recruitment 2024: कांस्टेबल 4000 पदों पर भर्तियां, योग्यता देख करें आवेदन

JKSSB Constable Recruitment 2024: कांस्टेबल 4000 पदों पर भर्तियां, योग्यता देख करें आवेदन

सुजुकी इन बाइक्स पर दे रही सेविंग करने का मौका (Suzuki Bikes Offers)

अगर यहां पर आप कोई बाइक खरीदने के प्लान कर रहे हैं, तो यह खास मौका हो सकता है। जिससे यहां पर सुजुकी के मिलने वाली कई बाइक्स के ऑफर और छूट के बारे में बता रहा, जो आप को पंसद हो तो खरीद सकते है।

सुजुकी वी-स्टॉर्म एसएक्स पर पाएं 16,000 रुपये तक बचत

अगर आप सुजुकी वी-स्टॉर्म एसएक्स (Suzuki V-Strom SX) को खरीदने की सोच रहे हैं, तो कंपनी यहां पर कई ऑफर दे रही है, जिससे 10,000 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर और 6,000 के कैशबैक ऑफर दिा जा रहा है। आप यहां पर Suzuki V-Strom SX पर 16,000 रुपये तक बचत हो रही है।  ग्राहकों के लिए ध्यान देने वाली बात यह कि इसके अलावा 16,000 रुपये तक का ऑफर  जिक्सर (Gixxer) और जिक्सर SF (Gixxer SF) पर भी देखने को मिल जाता है।

 Gixxer 250 SF 250 और Gixxer SF 250 पर पाएं 20,000 तक का कैशबैक

यहां पर कंपनी अपने पोर्टफोलियों में जबरदस्त बाइक जैसे  जिक्सर (Gixxer 250) और जिक्सर SF 250 (Gixxer SF 250) पर ऑफर दे रही है। खबरों में आई जानकारी में इन बाइक्स पर  20,000 तक का कैशबैक मिल रहा है। कंपनी ग्राहकों का दिल जितने का काम कर रही है, जिससे यहां पर इन सभी बाइक्स को 10 साल की एक्सटेंडेड वारंटी तो दे रही है, बल्कि पैसे की कमी होने पर अगर आप को खास और 750 तक क्रेडिट स्कोर है, तो 100 प्रतिशत तक के लोन का ऑफर भी चल रहा है। जिसका आप फायदा उठा सकते हैं।

Read More:-NPCIL Vacancy 2024: न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन 12वीं पास को दे रही नौकरी, इस डेट से पहले करें आवेदन

JSSC Stenographer Bharti 2024: स्टेनोग्राफर के 454 पदों पर भर्ती, तुरंत करें आवेदन

Suzuki लॉन्च की है ये जबरदस्त बाइक

हाल ही में कंपनी सुजुकी (Suzuki) ने भारत ग्राहकों के लिए GSX-8R को लॉन्च किया है, जिसकी कीम 9.25 लाख एक्स-शोरूम तक है। बाइक में 776 cc का धांसू इंजन जो लिक्विड-कूल्ड है। इसे 8,500 rpm पर 82bhp की पावर और 6,800rpm पर 78Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है।

Leave a Comment